असम के नागांव जिले में भूकंप के झटके, 4.3 रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता
असम के नागांव जिले में 4.3 तेजी का भूकंप आया. ये भूकंप तेजपुर से करीब 40 किमी दूर और 35 किमी की गहराई पर दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि भूकंप दोपहर को 12 बजकर 9 मिनट पर महसूस किया गया. वहीं इससे पहले 17 अगस्त रविवार को राजस्थान के चुरू में भी 3.1 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया था. तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के अनुसार, यह भूकंप 11 अगस्त को शाम 7 बजकर 53 मिनट पर सिंदिरगी जिले में आया था.
