अफगानिस्तान में गिरी सोने के खान की दीवार, 3 मजदूरों की हुई मौत …
अफगानिस्तान में सोने की खदान की दीवार गिर गई है. बताया जा रहा है कि खदान की सुरक्षात्मक दीवार अचानक ढह गई, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया. उस समय वहां मजदूर और मशीनरी मौजूद थे. स्थानीय तालिबान अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा किश्म जिले में हुआ, जिसमें तीन खनिकों की मौत हो गई. अफगानिस्तान में खनन दुर्घटनाएं आम हैं, खासकर अनियमित और छोटे स्तर की खदानों में. 2019 से अब तक बदख्शान में सोने की खदानों में कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें दर्जनों लोग मारे गए हैं.
