CG : मेकाहारा अस्पताल की बदहाली पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, 6 नवंबर तक मांगा जवाब
 
                छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा के महिला वार्ड में एक ही बेड पर दो प्रसूताओं और शिशुओं के मामले को हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर इसे बेहद दुखद घटना बताया है। हाईकोर्ट ने कहा मेकाहारा अस्पताल की स्थिति बेहद ही खराब है। चिंता जाहिर करते हुए कोर्ट ने शासन से 6 नवंबर तक जवाब मांगा है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में अव्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट ने कई बार सख्ती दिखाई है। जिसमें हाल ही में मेकाहारा अस्पताल में एक नवजात शिशु के सामने ‘मेरी मां एचआईवी पॉजिटिव है’ ऐसा बोर्ड पाए जाने के मामले को भी गंभीरता से लेते हुए उसे अमानवीय कृत्य माना था। इसके बाद फिर से मेकाहारा में अव्यवस्थाओं का आलम बरकार है। अब इस बार मेकाहारा के महिला वार्ड में एक ही बेड पर दो प्रसूताओं और शिशुओं की वायरल तस्वीर को हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर इसे बेहद ही दुखद बताया है।
