कोरबा : नहर के गेट पर मटके में मिला मासूम का शव, फैली सनसनी

छत्तीसगढ़ : कोरबा में बीते कल सोमवार दोपहर उस वक्त खौफ और सनसनी फैल गई, जब दर्री थाना क्षेत्र के नहर के तीन नंबर गेट पर सफाई के दौरान एक मटके में बंद मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ। यह दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग सिहर उठे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नहर की नियमित सफाई के दौरान सफाईकर्मी की नजर एक सफेद कपड़े से बंधे मटके पर पड़ी, जो नहर में अटका हुआ था। शुरुआत में उसे लगा कि मटके में पूजा सामग्री या अस्थियां होंगी, लेकिन जैसे ही मटका खोला गया, अंदर का नज़ारा देख सबके होश उड़ गएमटके के भीतर एक मासूम बच्चे का शव था। घटना की जानकारी मिलते ही दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर जांच शुरू की। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद गंगा राम नामक व्यक्ति ने पुलिस को शव निकालने में मदद की। थाना प्रभारी ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है, लेकिन मामले की गहन जांच जारी है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह किसी अज्ञात व्यक्ति की क्रूर करतूत हो सकती है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की मौत के बाद शव को मटके में बंद कर नहर में फेंक दिया गया, जो बहते हुए साईफन में फंस गया और इसी वजह से यह मामला सामने आया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि मटका नहर में किसने और कब फेंका। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मासूम की पहचान कैसे की जाए और उसकी मौत के पीछे की असली वजह क्या है।

दर्री थाना पुलिस के अनुसार, शव का फोरेंसिक परीक्षण कराया जाएगा। बच्चे की पहचान होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ किया है कि इस मामले में किसी भी आपराधिक एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। इस दिल दहला देने वाली घटना से स्थानीय नागरिक गहरे सदमे में हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ाई जाए और बच्चों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *