जंगल से निकल मंदिर की सीढ़ियों पर पहुंच गया शेर, डरकर भागने लगे श्रद्धालु…Video
गुजरात के विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थधाम पालिताना का है। यहां पर 22 दिसंबर की सुबह शत्रुंजय पर्वत की सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं के सामने अचानक बब्बर शेर आ गया। यात्रा के रास्ते शेर को घूमता देख वहां मौजूग श्रद्धालुओं की सांसें रुक गईं। बीते दो महीनों में दूसरी इस पवित्र पर्वत पर शेर नजर आया है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 10 बजे का यह मामला है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए शत्रुंजय पर्वत पर चढ़ाई कर रहे थे और कुछ लोग नीचे की तरफ उतर रहे थे। इसी दौरान अचानक सीढ़ियों पर एक शेर टहलता हुआ आ पहुंचा। सामने शेर को देखकर वहां भगदड़ जैसा माहौल हो गया। वीडियो में एक युवक को डरकर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है कि ए भाई, इस साइड आ रहा है। कुछ महिलाएं एक-दूसरे को शांत रहने और शोर न मचाने की बात कह रही हैं। डर के माहौल में भी कुछ श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डगमगाई और वे ‘जय आदिनाथ’ का जाप करते हुए भगवान को याद करने लगे।
Lions 🦁 are everywhere in Gujarat. This is at our Jain tirth Palitana. 😭 pic.twitter.com/jMIDbkRPgm
— Rohan (@Rohan_Choksi) December 22, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है। फॉरेस्ट अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी कि यह वीडियो 22 दिसंबर, 2025 की सुबह का ही है। उन्होंने बताया कि शत्रुंजय गिरिराज पर्वत जंगल क्षेत्र का ही इलाका है, इसलिए अक्सर वन्यजीव एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
वन विभाग ने कहा कि इलाके में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही यात्रियों से अपील की जा रही है कि अगर जंगल क्षेत्र में कोई जंगली जानवर नजर आए शोर मचाने या वीडियो बनाने के लिए पास जाने की गलती न करें, बल्कि शांति बनाकर रखें।
