हापुड़ में फिल्मी स्टाइल में 85 लाख की लूट…Video  मुनीम के साथ बाइक सवारों ने की वारदात

हापुड़ जिले में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-09) पर दिनदहाड़े 85 लाख रुपये लूटने का वीडियों सामने आया है। जो कि 15 दिसंबर को हुई 85 लाख रुपये की लूट का वीडियो सामने आया है। अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया था। यह घटना पिलखुवा हाईवे पर दोपहर करीब 2:30 बजे हुई थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वालों के लिए 50 हजार के इनाम की घोषणा की है। बदमाशों ने हापुड़ से एक चीनी व्यापारी के मुनीम का पीछा किया, जो लेन-देन के 85 लाख रुपए लेकर बाइक से लौट रहा था। करीब 10 किलोमीटर दूर जाकर बदमाशों ने मुनीम की बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने मुनीम को पीटा और कनपटी पर तमंचा सटाकर धमकाया। बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर तीन जिलों की पुलिस संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने अब तक लगभग 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल ली है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पीड़ित मुनीम की शिकायत पर पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसपी का कहना है कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। घटना से जुड़े हर पहलू की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है। इस सनसनीखेज लूट की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में बदमाशों की कार, बाइक और वारदात को अंजाम देने का तरीका साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस अब हाईवे पर लगे अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। एडीजी और डीआईजी ने लुटेरों की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *