बिना आधार लिंक नहीं मिलेगा ट्रेन टिकट, IRCTC पर नई पाबंदी लागू, 12 जनवरी से पूरे दिन बुकिंग बंद
रेलवे ने टिकट दलालों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बिना आधार लिंक किए IRCTC अकाउंट से रिजर्व टिकट की बुकिंग पर समय आधारित पाबंदी लगा दी गई है। पहले चरण में सुबह 8 से 12 बजे तक रोक रहेगी, जो 12 जनवरी से पूरे दिन लागू हो जाएगी। यह नियम देशभर के सभी रेलवे जोन में लागू होगा। भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन और काउंटर टिकट बुकिंग को ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए नया नियम लागू कर दिया है। 29 दिसंबर 2025 से बिना आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स को रिजर्व टिकट बुकिंग में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अब ऐसे यूजर्स रिजर्व टिकट बुकिंग के पहले दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। रेलवे इस व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रहा है। पहला चरण आज यानी 29 दिसंबर से शुरू हो गया है। दूसरे चरण में यह नियम और सख्त होगा, जबकि तीसरे चरण में लगभग पूरे दिन की बुकिंग पर रोक लग जाएगी।
29 दिसंबर से: सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बिना आधार लिंक टिकट बुकिंग नहीं
5 जनवरी से: सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रोक
12 जनवरी से: सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक बिना आधार लिंक यूजर्स टिकट नहीं बुक कर पाएंगे
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह नियम टिकट दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर के बढ़ते इस्तेमाल को रोकने के लिए लाया गया है। ओपनिंग डे पर एजेंट और बॉट्स बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेते थे, जिससे आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता था। नए नियम से शुरुआती समय आम यात्रियों के लिए सुरक्षित रहेगा। अब IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी होगा। टिकट बुकिंग के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगी। यह प्रक्रिया ऑनलाइन और स्टेशन काउंटर दोनों जगह लागू होगी। यदि आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आप रिजर्व टिकट बुकिंग के शुरुआती समय में टिकट नहीं बुक कर पाएंगे। तय समय के बाद ही आपको बुकिंग की अनुमति मिलेगी। फिलहाल रेलवे ने बिना आधार के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी है।
अब स्टेशन काउंटर से टिकट लेने पर भी OTP अनिवार्य कर दिया गया है। यदि कोई दूसरे व्यक्ति के लिए टिकट ले रहा है, तो उस यात्री का आधार और OTP दोनों जरूरी होंगे। रेलवे पहले 120 दिन पहले टिकट बुक करने की सुविधा देता था, लेकिन 1 नवंबर 2024 से इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। हर दिन सुबह 8 बजे अगले 60वें दिन के लिए रिजर्व टिकट बुकिंग खुलती है।
